झाँसी, जन सामना ब्यूरो। मृदा स्वास्थ्य कार्ड हर किसान लें क्योंकि खेत की मिटटी की जांच कर कार्ड में विशेषज्ञ द्वारा यह बताया जाता है कि आपके खेत की मिटटी में कौन से तत्वों की कमी हैं आप उनका उपचार कर उत्पादन और उत्पादकता को बढा सकते है। यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने विकास खण्ड चिरगांव के ग्राम ओपारा में चौपाल की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित किसानों से कही। उन्होने किसानों को कम पानी वाली फसलों का चयन करने, स्प्रिंकलर से सिंचाई करने व वर्षाजल संचय करने का भी सुझाव दिया। उन्होने ग्राम ओपारा में भूमि संरक्षण इकाई राष्ट्रीय जलागाम चिरगांव द्वारा लगभग 50 लाख की लागत का चैकडैम का निरीक्षण किया। जेडीए द्वारा बताया गया कि चैकडैम के माध्यम से लगभग 35 एकड़ भूमि सिंचित हो सकेगी। इसमें जलभण्डारण से क्षेत्र के कुओं का जलस्तर बढेगा। मौके पर मंत्री जी द्वारा किसानों से चर्चा की गयी। उन्होने कहा कि निर्माझा कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने ग्रामीणों को फसली ऋणमोचन योजना की जानकारी देते हुए कहा कि किसान आधार कार्ड अवश्य बनवा लें। यदि न हो तो कैम्प लगाये जा रहे है, उनका लाभ उठाये। उन्होने प्रथम चरण में उन्हें ही लाभान्वित किया किया जा रहा है। जिनके पास आधार नम्बर है।