Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई और निर्माण कार्यों में लापरवाही पर नगर आयुक्त सख्त, दिए कार्यवाही के निर्देश

सफाई और निर्माण कार्यों में लापरवाही पर नगर आयुक्त सख्त, दिए कार्यवाही के निर्देश

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त ऋषि राज ने मंगलवार को वार्ड नंबर 22 और 61 का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई और निर्माण कार्यों में लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी गई और कार्य में शिथिलता बरतने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वार्ड संख्या 61 की सफाई व्यवस्था की जांच के दौरान मुख्य मार्गों और लिंक गलियों में संतोषजनक सफाई नहीं मिली। अधिकांश सफाईकर्मी अपने कार्य पर मौजूद नहीं थे। लगभग 20 मिनट बाद क्षेत्रीय सुपरवाइजर ने हाजिरी रजिस्टर प्रस्तुत किया, जिसमें 15 में से केवल 7 कर्मचारी उपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों के संबंध में सुपरवाइजर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आगे शिकायत मिली तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही के लिए सुपरवाइजर मुस्ताक को नोटिस जारी किया गया है। इससे पूर्व नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 22 के मोहल्ला ओम नगर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यहां पंद्रहवें वित्त आयोग के अंतर्गत आरसीसी नाली एवं सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान आरसीसी नाली निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी पाई गई। इस पर नगर आयुक्त ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि कार्य मानकों के अनुरूप किया जाए, अन्यथा फर्म के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिविल आशीष शुक्ला, अधिशासी अभियंता जल तारकेश्वर पांडेय, सहायक अभियंता जल फरहत हुसैन, जेई राकेश कुमार, स्वच्छता निरीक्षक विपिन पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।