Wednesday, May 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री आवास योजना में धोखाधड़ी, फर्जी सर्वे के नाम पर लिए पैसे

प्रधानमंत्री आवास योजना में धोखाधड़ी, फर्जी सर्वे के नाम पर लिए पैसे

फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित संदीप कुमार ने अधिकारियों को शिकायत दी है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पत्नी से ₹5000 की धोखाधड़ी की है। संदीप कुमार के अनुसार, घटना 24 मई की दोपहर की है, जब उनकी पत्नी घर पर अकेली थीं। तभी एक अज्ञात व्यक्ति घर आया और प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन का हवाला देते हुए बातचीत करने लगा। आरोपी ने शुरू में 10,000 रुपये की मांग की, लेकिन जब महिला ने इंकार किया तो वह 5000 रुपये में तैयार हो गया। आरोपी ने महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर प्रकाश टॉकीज चौराहे पर ले गया। वहां पैसे लेने के बाद उसने महिला से आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाने को कहा। जैसे ही महिला फोटोकॉपी करवाकर लौटी, आरोपी वहां से गायब था। पीड़ित का कहना है कि उनके पिता का मकान काफी जर्जर अवस्था में है और वे उसी मकान में अपने बच्चों और पिता के साथ रहते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए मकान के लिए आवेदन किया था। संदीप कुमार ने इस घटना की लिखित शिकायत अधिकारियों को दी है और मामले की जांच कर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।