रायबरेली। जिले में सोमवार को 108 व 102 एंबुलेंस सेवाओं से जुड़े पायलटों को सम्मानित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पायलट दिवस का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। एंबुलेंस सेवा में लगे कर्मियों के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में एंबुलेंस संचालन संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के प्रोग्राम मैनेजर अक्षय कुमार किरण ने कहा कि जिले में एंबुलेंस स्टाफ ने हमेशा तत्परता और ईमानदारी से कार्य किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में भी यह टीम पूरी निष्ठा से जनमानस की सेवा करती रहेगी। इस अवसर पर ईएमई अविनाश, सर्वेश एवं क्वालिटी ऑडिटर दिलीप मिश्रा ने भी एंबुलेंस पायलटों और ईएमटी कर्मियों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में पायलट व ईएमटी मनोज विश्वकर्मा, सूर्यभान यादव, बालकृष्ण शर्मा, आलोक, बृजेश, सौरभ सहित कई कर्मी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से एंबुलेंस सेवाओं में लगे कर्मियों का मनोबल बढ़ा है।