किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के खेमकरनपुर गांव में स्थित यूपीएस में श्रावणी महोत्सव एवम संस्कृत दिवस मनाया गया। महोत्सव में बच्चो ने झूला डाला। जिस पर राधा कृष्ण झूला झूल रहे गोपियां कजरी की धुन पर नृत्य किया। छात्राओं के मध्य मेहंदी प्रतियोगिता एवम राखी निर्माण की प्रतियोगिताएं भी हुई।
संस्कृत दिवस में सामूहिक संस्कृत गीत वाचन एवं अन्य प्रतियोगितायें आयोजित हुई। संचालन सहायक अध्यापक प्रतिभा गुप्ता ने किया। संस्कृत दिवस एवम श्रावणी पर सौजन्य त्रिपाठी ने प्रकाश डाला, प्रभारी प्रधान अध्यापक रमेश चन्द्र ने पूरी व्यव्यस्था की जिम्मेदारी ली।
अभिभावकों ने भी इस प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से विद्यालय में कार्यक्रम होते हैं।
यह निजी स्कूलों को मात देते हैं ऐसे ही अगर सभी शिक्षक अपने विद्यालय में शिक्षा दें तो लोग निजी स्कूल के तरफ जाने ध्यान ही त्याग दें।