फिरोजाबाद। घुमंतु कार्यविभाग के अंतर्गत नगर के घुमंतु परिवार (लौह पीटा) के लोगों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर स्वयंसेवकों ने उनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।
घुमंतु कार्य विभाग द्वारा चंद्रनगर महानगर में विविध स्थानों पर रहने वाले घुमंतु परिवार के लोगों से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही उनकी कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर एवं मिष्ठान खलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूरे चंद्रनगर महानगर में पांच टोलियां निर्धारित की। जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले घुमंतु परिवार के लोगों से मिलें एवं उनसे बातचीत की। समाज के लोगों में खासा उत्साह नजर आया। इस समाज की बहनों ने भी स्वयंसेवकों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा एवं मिष्ठान खिलाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर संघचालक एवं प्रमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रमाशंकर सिंह, महानगर सह संघचालक प्रदीप गुप्ता, विभाग प्रचारक प्रमोद, विभाग सह कार्यवाह ब्रजेश यादव, महानगर कार्यवाह गौरव, महानगर सह कार्यवाह अभिषेक शर्मा, महानगर सह कार्यवाह रामकुमार गुप्ता, महानगर प्रचार प्रमुख ललित मोहन सक्सेना, सत्यम, नानकचंद वासवानी, राजेश, अनुराग तिवारी, मदनपाल, नारायण, मनोज, नहर सिंह, कुणाल, गोपाल, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।