मथुराः जन सामना संवाददाता। चौबिया पाड़ा क्षेत्र के शीतल पाइसे में बरसात के चलते मकान धड़ धड़ा कर गिर पड़ा। 2 दिन से हो रही बरसात लोगों के लिए सुकून लेकर आई है लेकिन इस परिवार के लिए बरसात दुख का कारण बन गई है।
आपको बता दें कि मथुरा में पिछले 2 दिन से बरसात हो रही है। जिसके चलते रविवार सुबह 6 बजे यह मकान अचानक जमीदोज हो गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्वाती चतुर्वेदी ने बताया कि यह मकान उनके पिताजी का है जिनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। कुछ समय पहले इस मकान में आग लग गई थी जिससे मकान जर्जर हो चुका था। बरसात के कारण यह सुबह 6 अचानक गिर गया।
स्वाती ने बताया कि घर सब सो रहे थे। अचानक जोरदार आवाज आई जिससे पता चला कि मकान का पिछला हिस्सा गिर गया है। इस घटना मे कोई भी हताहत नहीं हुआ है घर पर सभी सुरक्षित हैं।स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह यह मकान अचानक बरसात के कारण गिर पड़ा, दीवार सहारे लगे हुए बिजली के खंभै एवं टेलीफोन के खंबे गिर पड़े हैं। स्थानीय निवासियों ने कहना है कि यह गरीब परिवार है इसकी प्रशासन को मदद करनी चाहिए।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक