Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने सुनी किसानों की समस्याएं और निस्तारण के दिए निर्देश

डीएम ने सुनी किसानों की समस्याएं और निस्तारण के दिए निर्देश

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने किसान समाधान दिवस में आए सभी कृषकों की कृषि से सम्बंधित समस्याऐं सुन संबंधित अधिकारियों को तत्परता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कोल्ड स्टोरेज को लेकर आलू किसानों की समस्याओं को निस्तारण के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि वह कोल्ड स्टोरेज स्वामियो के साथ वार्ता कर किसानों की आ रही समस्याओं का निस्तारण कराए। प्रगृतिशील किसान शेर सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में दिन में विद्युत आपूर्ति नही होती है, जिससे रात्रि में खेतों में सिंचाई करनी पडती है। एक बुजुर्ग किसान ने बताया कि जसराना क्षेत्र के उनके गांव नगला जाजूमई के चारों तरफ जलभराव है, जिससे गांववासी बहुत परेशान है, इसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सम्बन्धित वीडीओ को भेजकर जल निकासी कराए। कृषि विज्ञान केन्द्र हजरतपुर के कृषि वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की अलग-अलग विधियों से अवगत कराया। बीज शोधन व खेत को फसल बोने से पहले जोताई, अनुपातिक मात्रा में गोबर की सडी खाद के साथ रासायनिक खाद के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ सुभाष शर्मा ने आलू की अधिक पैदावार देने वाली प्रजातियों, संतुलित उर्वरकों एवं जैविक खादों के बारें में तकनीकी जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी संजीव वर्मा, कृषि अधिकारी सुमित चौहान तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक