Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के कार्यालय का उद्घाटन

अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के कार्यालय का उद्घाटन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। महाराज अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में ग्यारह दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों हेतु महाराज अग्रसैन जयंती कार्यालय का शुभारम्भ लोहा मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला गली नं. एक में गणेश पूजन के साथ किया गया। पूर्व राजयमंत्री विवेक अग्रवाल ने महाराज अग्रसैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री विवेक अग्रवाल ने कहा कि हम सभी अपनी एक जुटता परिचय दिखाते हुए 15 अक्टूबर को निकलने वाली महाराजा अग्रसैन शोभायात्रा मे तन, मन, धन से सहयोग करे। राजनीतिक क्षेत्र में भी एक एकजुटता दिखाते हुए अपनी पहचान बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धर्मशाला के प्रबंधक ब्रजेश्वर प्रसाद बंसल ने कहा कि आज महाराजा अग्रसैन शोभायात्रा निकालने का श्रेय पूरे उत्तर भारत में फिरोजाबाद के अग्र बंधुओं का है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है। जयंती महोत्सव समिति के संयोजक भारतेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष निकलने वाली अग्रकुल के देवता महाराजा अग्रसैन की शोभायात्रा नई आकर्षण वैभता के साथ निकाली जायेगी। इस दौरान प्रबंध मनोज बंसल लल्ला, राकेश गर्ग, मनोज गोयल पम्मी, उदित गर्ग, सुगम गोयल, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, प्रांजल सिंघल, राजेश अग्रवाल आलोक, मोरमुकुट बंसल, बालकिशन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सत्यवीर गुप्ता, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, आशीष, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, पं. मुन्नालाल, सुनील अग्रवाल, अमित वार्ष्णेय, दुष्यंत यादव, शिवम राजपूत आदि मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक