पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। इस वर्ष गणेश चतुर्थी को ऊंचाहार परियोजना में चंद्रयान की थीम पर गणेश पूजन उत्सव का कार्यक्रम आवासीय परिसर के शगुन हॉल में उत्साह के साथ मनाया गया। पूजा समिति के द्वारा पूरे परिसर को सजाया गया,भजन गायन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ और गणेश पूजन के कार्यक्रम में कर्मचारियों के बीच एक अलग ही उल्लास देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री छाबड़ा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य भी गणेश पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी ने विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना की।
भगवान गणेश की आराधना के पश्चात परियोजना प्रमुख मंदीप सिंह छाबड़ा ने कहा कि भगवान आशुतोष की तरह ही भगवान गणेश भी बहुत ही भोले हैं, वह भी अपने भक्तों के द्वारा की गई आराधना से पल भर में प्रसन्न हो जाते हैं और मनवांछित फल प्रदान करते हैं, उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा गया है। गणेश उत्सव के इस अवसर पर एनटीपीसी की गणेश पूजा समिति द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रूप सज्जा प्रतियोगिता एवं भजन गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शगुन हाल में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक