Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एफपीओ के नवनिर्मित कार्यालय पर यज्ञ, सैकड़ों किसानों ने दी आहुति

एफपीओ के नवनिर्मित कार्यालय पर यज्ञ, सैकड़ों किसानों ने दी आहुति

बागपत। जनपद के चौगामा क्षेत्र के दाहा गांव में आज किसान उत्पादक संघ बिनौली के नवनिर्मित कार्यालय के शुभारंभ पर हवन किया गया। यज्ञ के ब्रह्मा बृजपाल राणा व हरपाल आर्य निरपुडा संयुक्त रूप से रहे। यजमान सुधीर तोमर रहे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध एफपीओ कार्यालय के नवनिर्मित कार्यालय के शुभारंभ पर आयोजित यज्ञ में क्षेत्र व दूरदराज से आए सैकड़ो किसानों व एफपीओ सदस्यों ने आहुति प्रदान की। इसके बाद एक कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बृजपाल राणा निरपुडा ने की। संचालन किसान उत्पादक संघ बिनौली के सभापति मास्टर देवेंद्र राणा ने किया। फर्टिलाइजर दयाल कंपनी से आए रविंद्र त्यागी ने किसानों के सम्मुख सरसों, गन्ना, गेहूं आदि विभिन्न फसलों के उत्पादन वृद्धि के बारे में विस्तार से चर्चा की।

फसलों में पैदा होने वाले कीट पतंग का नियंत्रण भी बताया। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक इंद्रपाल तोमर बिजरौल ने भी छोटे-छोटे कृषि उत्पाद बनाकर आय में वृद्धि करने पर सुझाव दिए। किसानों को प्रसिद्ध कवि इकबाल सिंह ने अपनी कविता सुनाकर प्रफुल्लित कर दिया। जितेंद्र राणा दाहा निवासी ने भी एक कविता द्वारा किसानों को आकर्षित किया। इस अवसर पर कृष्णपाल राणा, चंद्रपाल राणा, सुखपाल राना, मनोज राणा, हरपाल राणा, डायरेक्टर नरेंद्र अहलावत, वरिष्ठ पत्रकार व एफपीओ निदेशक विश्व बंधु शास्त्री, बृजपाल राठी, मास्टर आनंद छिल्लर, ओमवीर सिंह दरोगा, एस्रो के निदेशक संजय राणा, देशवीर नैन, वीरसेन, जितेंद्र राणा, यशवीर राणा, देशपाल राणा, महेश त्यागी, राजकुमार, प्रेमपाल, एफपीओ के सीईओ पाहुल कुमार आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे। इस मौके पर कई किसानों ने एफपीओ की सदस्यता भी ग्रहण की। कृषि संगोष्ठी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रुकम पाल सिंह यादव ने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने के लिए आग्रह करते हुए शिक्षा को उन्नति में सहायक बताया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक