Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क की मरम्मत कर अवैध कट को बंद करे के निर्देश

सड़क की मरम्मत कर अवैध कट को बंद करे के निर्देश

रायबरेली। कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने की। उन्होंने फ्लाई ओवर और राजमार्गाे पर की गई प्रकाश व्यवस्था की अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि खराब हो चुकी लाइटों को जल्द से जल्द बदला जाए। लोक निर्माण विभाग को उन्होंने निर्देश दिया कि खराब हो चुकी सड़कों की मरम्मत कराए। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सड़कों की ऑडिट कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि ब्लैक स्पॉट के सुधार के लिए साइनेज लगवाने का कार्य शीघ्र कराया जाए, अवैध कटो को बंद कर दिया जाए। साथ ही सभी कटों पर साइन बोर्ड लगाया जाए। राष्ट्रीय राज मार्गाे पर और सड़क के किनारे स्थित ढाबों पर भी कैमरे लगाने के निर्देश दिए जाएं। नगरीय मार्गाे का निरीक्षण करें और जहाँ भी अतिक्रमण है उसे हटाया जाए। विद्यालयो में चलने वाले वाहनो की जांच अवश्य की जाए। बीएसए और एआरटीओ को निर्देश दिया कि इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि वाहन मानक के अनुरूप हो। बिजली विभाग को निर्देश दिया कि मार्ग में पड़ने वाले बिजली के खंभो और ट्रांसफार्मर को उचित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र, एआरटीओ, बीएसए, ईओ उपस्थित रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक