मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। यमुना किनारे विहार घाट पर रविवार की सुबह मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी शैलेंद्र कु़मार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने इस्कान अनुयायियों के हरिनाम संकीर्तन की धुन के बीच स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। यमुना किनारे कचरा संकलित करने के बाद परिक्रमा मार्ग होेते हुए अधिकारियों का काफिला श्रृंगारवट पहुंचा। कार्यक्रम में मंडलायुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ साथ सफाईकर्मी योद्धाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आह्वान पर देश व प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आज इसकी शुरुआत हुई है, आज न केवल वृंदावन बल्कि जनपद के हर अनेक क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायतों में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सरकारी मशीनरी के साथ साथ विभिन्न एनजीओ भी अभियान से जुड़े है। मंडलायुक्त ने कहा की इस अभियान में स्थानीय लोग और श्रद्धालु आगे आए और सफाई अभियान में प्रतिभाग कर इसे सफल बनाएं। अपने घरों के आसपास खुद ही स्वच्छता रखें। स्वच्छता को हमें रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए, ताकि स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सके।
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून्न द्विवेदी, सीओ सदर प्रवीन मलिक, सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता, डीएफओ रजनीकांत मित्तल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक