फिरोजाबाद। विश्व मानसिक दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूक सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन सौ सैया जिला अस्पताल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि शारिरिक स्वास्थ्य के प्रति हम जागरूक रहते है और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरती जाती है। जिससे जीवन के किसी न किसी पडाव में मानसिक रोगों का सामना करना पडता हैै। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सभी को हमेशा सजग रहना चाहिए और कोई भी मानसिक समस्या होने पर मनोचिकित्सक से अपना इलाज अवश्य कराना चाहिए। इसमंे किसी प्रकार का कोई संकोच नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि जीवन की बढती आपादापी में दिमाग पर दबाब बढ़ता चला जा रहा है। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य के लिए हम सभी को जरूर सजग होना चाहिए। आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हम स्वंय जागरूक हो और दूसरे को भी जागरूक करें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी रामबदन सिंह राम, प्रिसिंपल मेडिकल कॉलेज डा बलवीर सिंह, एचओडी मेडिसिन फिजिशियन डा मनोज ने मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रकाश डालते हुए उनके लक्षणों व उपचार के बारें में विस्तार से बताया।
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित