फिरोजाबाद। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर कॉलौनी की रामबरात 12 अक्टूबर दिन गुरूवार को शाम छह बजे चंद्रवार गेट स्थित पथवारी माता मंदिर से धूमधाम के साथ निकाली जायेगी। शोभायात्रा में लगभग दो दर्जन झांकिया विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा मार्ग को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया जायेगा। रामबरात के संयोजक पूर्व मंत्री विवेक अग्रवाल ने बताया कि लेबर कॉलौनी के रामलीला मैदान में रामलीला महोत्सव का आगाज गणेश शोभायात्रा के साथ हो गया है। 12 अक्टूबर को भगवान श्रीराम की बारात शाम छह बजे चंद्रवार गेट स्थित पथवारी माता मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी। जो कि अग्रवाल धर्मशाला, छपैटी, कोटला मौहल्ला, रेलवे स्टेशन होती हुई लेबर कॉलौनी के रामलीला मैदान में पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में लगभग दो दर्जन झांकिया रहेगी। जिसमें भगवान राम भ्राता लक्ष्मण व गुरू विश्वामित्र के साथ डोले में विराजमान रहेंगे। दूसरे डोले में भरत, शत्रुधन, राजा दशरथ, मुनि वशिष्ठ के साथ रहेंगे। एक डोला माता जानकी का होगा। शोभायात्रा में महाबली हनुमान जी, महाकाल की झांकी, खाूट श्याम व कैला देवी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। साथ ही ऊॅट, घोड़े, काली अखाड़े के साथ इटावा का घोडा बैंड भी रहेगा। वार्ता के दौरान अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा, महासचिव सनिल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, पंकज भारद्वाज, श्याम बाबू, मेला संयोजक श्रीनिवास शर्मा, मेला सह संयोजक डॉ मयंक भटनागर, लक्ष्मीकांत शुक्ला, रामबरात के संयोजक पूर्व मंत्री विवेक अग्रवाल, सह सहयोजक नरेश शर्मा नीटू आदि मौजूद रहे।