थाना सैफई में सुघर सिंह ने 3 युवतियों समेत 9 के खिलाफ आईटीएक्ट, दलित उत्पीड़न सहित कई धाराओं में दर्ज कराया मुकद्दमा
सोशल मीडिया पर खुद को और पत्नी को बदनाम करने का लगाया आरोप
आगरा, नोएडा, बनारस, कानपुर, कन्नौज के है आरोपी
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। सैफई निवासी सुघर सिंह ने सोशल मीडिया पर खुद को व उनकी पत्नी को बदनाम करने का, जातिसूचक पोस्ट फेसबुक पर अपलोड करने और आरोपियों द्वारा फोन पर धमकी व रास्ता घेरकर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सैफई पुलिस ने एसएसपी इटावा के आदेश पर मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सैफई निवासी सुघर सिंह पुत्र रामऔतार ने आज थाना पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व मैंने फेसबुक पर देखा कि कुछ लोग आगरा की समाजसेवी युवती जूही प्रकाश के खिलाफ बहुत ही गन्दी, चरित्र हनन की पोस्ट फेसबुक पर अपलोड कर रहे थे जब जानकारी की तो पता चला कि जूही के पिता कैंसर से पीड़ित है और कैंसर से उसकी माँ की मृत्यु हो चुकी है और युवती बहुत परेशान है। एक सम्भ्रान्त नागरिक होने के नाते मैंने व सैकड़ो लोगों ने जूही प्रकाश का साथ दिया। जूही प्रकाश ने इसका मुकद्दमा भी आगरा के थाना शाहगंज में दर्ज कराया जिसकी जांच सीओ लोहामंडी कर रहे हैं। जूही का साथ देने की बजह से नोएडा सेक्टर 20 की जलवायु विहार कॉलोनी में रहने वाली एक युवती मुझसे चिढ़ गयी वह मुझसे पहले से परिचित थी और घर आना जाना था। पहले तो उसने मुझे मेरी फेसबुक पोस्ट पर आकर धमकी दी और गंदे अभद्र कमेंट किये। बाद में चेटबॉक्स में एसएमएस करके जूही का साथ देने को रोका और अपशब्द कहे। उसके बाद उसने अपने पिता से फोन कराकर मुझे धमकी दिलाई की जूही प्रकाश का साथ दिया तो परिणाम भयंकर होंगे लेकिन मै धमकी से डरा नही और पीड़ित का साथ देता रहा। उसके बाद नोएडा की उस युवती ने कई बार मेरी और जूही की पोस्ट पर जाकर अपमानजनक अभद्र कमेंट किये। यही नही उक्त युवती ने कन्नौज, बनारस की दो युवतियों से भी पोस्ट पर अभद्र अपमानजनक कराए। इसके बाद उस युवती ने अपने मित्र कानपुर निवासी राव विकास यादव साथ साजिश के करके फर्जी स्क्रीनशॉट और फर्जी फेसबुक आईडी तैयार करके फर्जी चेट को फेसबुक पर अपलोड किया और मेरे खिलाफ लोगों को भड़काया और उनसे अभद्र कमेंट कराये। यही नही फर्जी फेसबुक आईडी जो अंशिका गौतम एटा में नाम से बनाई गयी थी उस पर मेरे खिलाफ गन्दी अभद्र पोस्ट अपलोड की गई। सुघर सिंह ने बताया कि 28 जुलाई नोएडा की उस युवती के पिता ने आगरा से 9319120030 से फोन करके खुद को जज बताते हुए जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता कानपुर का एक युवक है ये सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के लिये समाज विरोधी हरकत करता है एक वर्ष पूर्व भी इसने नोएडा की इस युवती से मिलकर साजिश कर यही हरकत की थी लेकिन बाद में उक्त युवती की शादी होने की बात कहकर गलती मान ली थी जिस बजह से मामले को खत्म कर दिया था। लेकिन अब ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसना तय है ताकि किसी की बहिन बेटी पत्नी को बदनाम न कर सकें। थानाध्यक्ष सैफई महेशवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना सैफई में धारा 147, 504, 506, 66, दलित उत्पीड़न, के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Home » मुख्य समाचार » नोएडा की युवती व उसके मित्रों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पड़ी का मुकद्दमा दर्ज