Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य सचिव हुये शामिल

महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य सचिव हुये शामिल

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भारतीय प्रबन्ध संस्थान (आई0आई0एम0-लखनऊ) में आयोजित महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि हमारे प्रदेश में हर क्षेत्र में हमारे छोटे उद्यमियों की आय में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है। हमारे प्रदेश के उत्पाद वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के प्लेटफार्म से दुनिया भर में पहुंच चुके है। ग्रेटर नोयडा के इंटरनेशनल ट्रेड शो में भी हमारे प्रोडेक्ट्स का पूरी दुनिया में नाम हुआ। उत्तर प्रदेश में निर्यात तेजी से बढ़ा है और यह लगातार तेजी से बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह समय नवाचार, स्टार्ट अप, स्किलिंग का है। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा देश तथा मा0 मुख्यमंत्री जी नेतृत्व में हमारा प्रदेश तेजी के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश का वातावरण स्टार्टअप, निवेश व बिजनेस आदि के लिये अनुकूल है, इन सभी को प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से प्रोत्साहित कर रही है। अपनी प्रदेश पूरी दुनिया का बेस्ट इको सिस्टम भारत मे हैं। देश को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने में सभी लोग अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले युवा बनें।
उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन लाने के लिए समर्पित युवा चेंजमेकर्स की एक पीढ़ी पोषित करने में आईआईएम लखनऊ जैसे देश के प्रमुख संस्थानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘पंच प्रण’ को दोहराया जो विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने की बात करता है।  प्रधानमंत्री जी ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का जो लक्ष्य रखा है, वह निश्चित रूप से पूरा होगा।
कार्यक्रम में ‘कौशल से समृद्धि’ नामक कॉफी टेबल बुक का अनावरण किया गया, जिसमें इस कार्यक्रम की कुछ प्रेरक पहलों का दस्तावेजीकरण किया गया है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप कार्यक्रम में 105 फेलोज़ ने प्रतिभाग किया, इसमें असम के 32, मिजोरम के 11, उत्तर प्रदेश के 51 और हिमाचल प्रदेश के 11 फैलोज शामिल हैं। सभी फेलोज को सार्वजनिक नीति और प्रबंधन में प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। असम के उदलगुरी जिले में तैनात सुश्री भावना दास ने पहला स्थान हासिल किया और मिजोरम के कोलासिब जिले में तैनात सुश्री पल्लवी धीमान और उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में तैनात सुश्री अनुराधा निर्वाण ने एमजीएनएफ समूह में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर आईआईएम लखनऊ की निदेशक प्रो. अर्चना शुक्ला, आईआईएम लखनऊ में एमजीएनएफ के कार्यक्रम निदेशक प्रो. अजय के. गर्ग, प्रो. क्षितिज अवस्थी आदि उपस्थित थे।