Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वास्थ्य कैंप में 480 मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य कैंप में 480 मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। हाईवे स्थित एसकेएस हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा गांव भदावल, खायरा, पिसावा,नगला धर्मपुरा,छाता देहात,नगला सपेरा आदि गांवों में निरू शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया। जहां चर्म रोग, बुखार, खांसी, जुकाम, आंख, कान का परीक्षण इत्यादि किए गए। शिविर कैंप में लगभग 480 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श एवं दवाई वितरित की गई। एसकेएस ग्रुप के चेयरमैन एसके शर्मा ने बताया जगह जगह उनके द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। जिनका उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना है। नर सेवा ही नारायण सेवा भाव ध्यान रखते हुए वह जनता की सेवा कर रहे हैं। हॉस्पिटल के एमडी उत्कर्ष गौतम, चिकित्सक डॉ गुलशन, डॉ नरेश, डॉ प्रतिभा, स्वास्थ्य शिविर प्रभारी नीरज रावत, कुंज बिहारी पाण्डेय, महेश शर्मा, बुधराम चौधरी, पदम पांचाल आदि उपस्थित रहे।