Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन

विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन

सलोन, रायबरेली। शासन की मंशा के अनुरूप सलोन विकास क्षेत्र के विभिन्न जूनियर हाई स्कूलों में समर कैंप का सफल आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज समर कैंप के द्वितीय दिवस पर छात्रों को कैरम बोर्ड, सांस्कृतिक विरासत एवं योगाभ्यास के महत्व की जानकारी दी गई।
कस्तूरबा गांधी पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सलोन में अनुदेशक मोहम्मद मैसर और रीता देवी ने बच्चों को इन गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बच्चे उल्लासपूर्वक समर कैंप में भाग ले रहे हैं और नई-नई चीजें सीखने को लेकर उत्साहित हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों को सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक खेलों की जानकारी दी। उन्होंने छात्र अमित, अंकुर, शुभम, इकराम, लक्ष्मी, रोशनी, सोनम, सुनील, दिव्यांग छात्र सोनम रावत, संचित और नीतिका से संवाद कर उनके अनुभव जाने। छात्रों ने बताया कि समर कैंप में भाग लेकर उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ योगाभ्यास और विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिल रहा है। छात्राओं महक मौर्य, प्रीति, नंदिनी, गौरी, मानवी मौर्य, नीतिका एवं संचित ने कहा कि कैंप के माध्यम से उन्हें विशेष ज्ञान मिल रहा है, जिसे वे घर पर अपने छोटे भाई-बहनों के साथ साझा करते हैं। मोहम्मद इस्माइल खान ने बताया कि यह समर कैंप राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को समझ आधारित, आनंदमय एवं अनुभवात्मक शिक्षण के माध्यम से विकसित करना है।