Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का प्रधानमंत्री 15 नवम्बर को करेंगे शुभारम्भ

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का प्रधानमंत्री 15 नवम्बर को करेंगे शुभारम्भ

वाराणसी: जन सामना डेस्क। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रव्यापी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
भगवान बिरसा मुंडा जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर इस यात्रा का शुभारम्भ प्रधानमंत्री 15 नवंबर को रांची के खूंटी से करेगें। इसी दिन यूपी के जनजातीय जिले सोनभद्र और लखीमपुर – खीरी में भी सूचना, शिक्षा और संचार रथों के जरिये केंद्रीय योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
पत्र सूचना कार्यालय, पी आई बी लखनऊ के अपर महानिदेशक विजय कुमार ने शुक्रवार को वाराणसी में बताया कि संकल्प यात्रा के पहले चरण में आदिवासी जिलों के सभी गांवों और स्थानीय नगर निकायों को कवर किया जायेगा। दूसरे चरण में, देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में यह अभियान 22 नवंबर 2023 से 25 जनवरी 2024 तक चलेगा। अपर महानिदेशक ने बताया कि ग्रामीण भारत में लगभग 2500 रथें सभी पंचायतों से गुजरेगीं, जबकि 200 की संख्या में ये रथ देश के 3700 शहरी निकायों के 14 हजार स्थानों पर प्रचार-प्रसार करेगीं।
उन्होंने बताया कि अभियान के क्रम में उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों में 19 रथ प्रदेश के 777 नगर निकायों के लगभग ढाई हजार स्थलों पर केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगें।
श्री कुमार ने बताया कि वाराणसी शहर के नगर निगम क्षेत्र के 48 तथा कैंटोन्मेंट बोर्ड क्षेत्र और गंगापुर नगर पंचायत के एक -एक स्थलों पर इन रथों के जरिए अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने ने बताया कि सुसज्जित रथ क्षेत्रीय भाषाओं में ऑडियो-विजुअल, ब्रोशर, पैम्फलेट और अन्य माध्यमों से केंद्रीय योजनाओं का प्रचार -प्रसार करेंगी।
विजय कुमार ने बताया कि इस यात्रा का एक प्रमुख घटक यह है कि न केवल सूचनाओं का प्रचार -प्रसार किया जायेगा, बल्कि योजनाओं के बारे में लाभार्थियों और आम जन से फीडबैक भी लिया जायेगा। यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव ‘कहानी मेरी जुबानी’ साझा कर सकेंगे और ऑन स्पॉट क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इन रथों के माध्यम से प्रधानमंत्री के मन की बात का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल सवाल-जवाब का सत्र भी आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, आधार नामांकन, मेरा भारत स्वयंसेवक नामांकन जैसी सेवाएं भी कार्यक्रम स्थल पर प्रदान की जाएंगी। ड्रोन प्रदर्शन और मृदा स्वास्थ्य कार्ड और प्राकृतिक खेती पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत जैसी कृषि गतिविधियाँ भी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के प्रमुख उद्देश्य हैं।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा ईमेल के माध्यम से दी गई।