Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीददारी, बाजारों में छाई रौनक

धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीददारी, बाजारों में छाई रौनक

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरूआत हो गई। धनतेरस के दिन खरीददारी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि धन तेरस के दिन लोग अपनी सामर्थ के अनुसार खरीददारी करते हैं। जिससे लक्ष्मी मांता प्रसन्न होती हैं और वर्ष भर घर धन धान्य से भरा रहता है। बाजारों में बर्तन, ज्वैलरी, ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, मिठाई, फर्नीचर एवं शहर के मॉलो में लोगों की खासी भीड रही।
शुक्रवार को धनतेरस के त्योहार को लेकर सुबह से ही बजारों में भीड रही। धनतेरस पर धातू की खरीदारी का महत्व होता है। इसे देखते हुये शहर बर्तन वाली गली में खासी भीड रही। लोगों ने जमकर बर्तनों की खरीदारी की। वही इलेक्टॉनिक की दुकानों पर भी लोगो ने टीवी, फ्रिज, ओवन, वाटर हीटर आदि की खरीदारी की। ज्वैलरी की दुकानों पर भी धनतेरस पर चांदी के सिक्के, चांदी के डॉलर, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं की जमकर खरीददारी की। जलेसर रोड मोबाईल मार्केट पर भी धनतेरस के अवसर पर मोबाईल की ब्रिक्री में काफी इजाफा हुआ। शहर के प्रमुख मिठाई की दुकानों पर भी लोगो की भीड देखने को मिली। वही दुपहिया, चारपहिया वाहन के शोरूमों पर भी धनतेरस के अवसर पर खूब वाहन बिके। साथ ही कोटला रोड, जलेसर रोड, सुहागनगर आदि के बाजारों में भी लोगों ने धनतेरस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।