फिरोजाबाद। डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा रसूलपुर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। बुधवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रज बहादुर, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान महापौर कामिनी राठौर, विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर, ओमप्रकाश वर्मा, राधेश्याम यादव, अंकित तिवारी, डॉ एसपी लहरी, अनुपम शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं भाजपा के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के सर्वसमावेशी, लोकोन्मुखी, प्रगतिशील संविधान के शिल्पकार और आधुनिक भारत के विश्वकर्मा डॉ. भीमराव आंबेडकर सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। वे सच्चे अर्थों में भारत रत्न थे। उनका पूरा जीवन वंचितों, शोषितों के उत्थान और एक समतामूलक समाज की स्थापना के लिए समर्पित रहा। उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक उनका संघर्षशील व प्रेरणादायी जीवन हम सभी के लिए पाथेय है।