बिंदकी, फतेहपुर। किसान मजदूर मोर्चा की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने संगठन मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संगठन को बूथ से से लेकर विधानसभा स्तर तक मजबूत किया जाएगा उन्होंने किसान मजदूर आयोग के गठन की मांग भी किया। शुक्रवार को नगर के ललौली चौराहे के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में किसान मजदूर मोर्चा के कार्यालय में संगठन की एक वृहद बैठक हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संगठन को बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक मजबूत करना है कहा कि यह काम पूरे प्रदेश में इसके अलावा कई प्रान्तों में भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि खेत खलिहान में काम करने वाली महिलाओं को भी सम्मान निधि दिया जाए कहा कि वह और उनका संगठन लगातार भारत सरकार से किसान मजदूर आयोग के गठन की मांग कर रहा है लेकिन इस मांग पर सरकार ने अभी तक कोई गौर नहीं किया उन्होंने कहा कि यदि किसान किसान मजदूर मोर्चा की मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के प्रदेश सचिव महावीर गौतम ने कहा कि किसानों को पर्याप्त डीएपी खाद व यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। अतः किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाए जिससे किसान खेती का काम ठीक से कर सके। इस मौके पर जिला सचिव सिद्ध गोपाल सोनकर, ब्लॉक अध्यक्ष खजुहा कल्लू गौतम के अलावा मनीष राजू विश्वकर्मा, रामराज, राम प्रकाश मिश्रा, बदलू प्रजापति, अरविंद पटेल, फूलन देवी, मनीष यादव, देवी प्रसाद, रामचरण प्रजापति, रामाश्रय, मेवालाल, रामलाल, परमेश्वर कुशवाहा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।