बागपत: विश्व बन्धु शास्त्री। रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा इदरीशपुर व गॉगनौली गांव में पहुंची। इस दौरान वक्ताओं ने प्रदेश व केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।
इदरीशपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में सांसद कार्यालय प्रभारी डॉ अमित खौखर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा वंचित लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।
कहा कि गांव के विकास के बिना राष्ट्र का विकास सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रत्येक गांव में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी।
जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। लोगों को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई। संचालन सहायक विकास अधिकारी सचिन पंवार ने किया। कार्यक्रम में कपिल देव, अभिषेक तोमर, एडीओ कृषि रामबीर पंवार, तेजपाल राणा, ग्राम सचिव सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।