कानपुर नगर: अवनीश सिंह। एक अबोध की अवैध खरीद फरोख्त की खबर चलने पर बच्चे को खरीदने वाले के हौसले पस्त हुए और उन्होंने अवैध रूप से खरीदे गए बच्चे को परिजनों को सौंप दिया, बच्चा पाकर अबोध की दादी ने जनसामना के प्रति आभार व्यक्त किया। पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है। जहां की रहने वाली नरगिस ने अपने 8 माह के नाती को अवैध रूप से बेंच जाने की शिकायत पुलिस उपायुक्त पूर्वी के समक्ष करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी और उसने आरोप लगाया था कि उसके 8 माह के नाती को उसकी बहू रिया, रिया की बहन कुसुम, बड़ा बेटा आकाश, बहू तान्या, विमल और राकेश ने मिलकर अवैध रूप से बेंच दिया था। अबोध को बेंचे जाने की खबर को “जन सामना” ने प्रमुख रुप से प्रकाशित किया था जिसके फलस्वरूप आरोपियों ने अबोध की दादी से पैसे का लेन देन करके बच्चे को लिखापढ़ी के साथ वापस कर दिया। हैरानी वाली बात यह निकल कर आयी कि बच्चे की मां ने अबोध को विक्रय करने में मिली रकम से एप्पल मोबाइल खरीदा जो अबोध की वापसी के समय उसे लौटाना पड़ा, पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका नकारात्मक रही और समाज के अंदर अपराध कारित हो गया।