Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाहरी चला रहे फतेहगढ़ वाणिज्यकर विभाग

बाहरी चला रहे फतेहगढ़ वाणिज्यकर विभाग

फर्रूखाबाद, जन सामना ब्यूरो। फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ स्थित वाणिज्यकर विभाग में बाहरी लोगों का दबदबा है। वो जो चाहें करते हैं। जिस कम्प्यूटर पर चाहें बैठ जाएंगे जो फाइल चाहें रैक से निकालें और देखें। कोई रोक टोक नहीं। क्योंकि जनबा इन बाहरियों को डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर का संरक्षण प्राप्त है। कार्यालय के वरिष्ठ सहायक से रिस्तेदारी है। तो ऐसे में कार्यालय तो बना खाला का घर! जी हां एसा ही दिखता है वाणिज्यकर फतेहगढ़ का कार्यालय। राजस्व बसूली के विभाग में कमिश्नर स्तर के अधिकारी छुट्टी मनाते अपने-अपने घरों को जाते हैं और गैरसरकारी कर्मी तैनात कर काम कराते हैं। इसी के चलते विभाग में बाहरी लोग अपनी जड़ें जमाए है। और अपनी जेबें भरने में लगे हैं। यह सब अधिकारियों की शह पर बखूबी चल रहा है। और अधिकारी मौज काटने में लगे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अशीष उर्फ सनी और रवि तिवारी नाम के शख्स विभाग में कार्यरत है जबकि ये सरकारी कर्मचारी नहीं है। सनी कार्यालय के राजेश सक्सेना का भतीजा है। यह असिस्टेंट कमिश्नर हरीशंकर सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर काम करते है। रवि डिप्टी कमिश्नर विवेक सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर काम करता है।
बायोमेट्रिक उपस्थिति और सीसीटीवी नही
अन्य कार्यालयों की तर्ज पर फतेहगढ़ वाणिज्यकर कार्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम अभी तक नहीं लग पाया है। और न हीं सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिससे राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभाग में आने जाने वालों पर नजर रखी जा सके। यही कारण है कि मनमौजी ढ़ंग से कर्मचारी आतेजाते हैं।