शिकोहाबाद: जन सामना संवाददाता। विगत दो दिन से पारा अचानक नीचे गिर गया है। शीत लहर चलने से ठंड बढ़ गयी है। बुधवार को पूरे दिन सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए। जिससे मौसम में ठिठुरन बढ़ गई। लोग पूरे दिन आग के सामने बैठे रहे।
बुधवार का दिन अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। सुबह से ही शीत लहर चलने से मौसम में सर्दी बढ़ गई। लोग घरों में आग के सहारे बैठे रहे। सर्दी के इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां बच्चों को अभिभावक गर्म कपड़ों में ढक कर बैठे हुए हैं, वहीं बुजुर्ग आग के सहारे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। लेकिन युवा इस मौसम का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। सिमला जैसा मौसम नगर में ही होने से युवाओं का उत्साह बढ़ा हुआ है। वहीं सर्दी बढ़ने से किसानों को भी राहत मिली है। उनकी फसलों को काफी फायदा होगा। जबकि यह मौसम आलू और मिर्च की फसल के लिए नुकसानदायक है। सर्दी के चलते बाजार में भीड़ नहीं दिखी। लोग दुकानों पर भी हाथ गर्म करते दिखे।