Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धोखाधड़ी करके ठगे गए 1,10,000 रुपये कराये वापस

धोखाधड़ी करके ठगे गए 1,10,000 रुपये कराये वापस

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। एसएसपी के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता अरुन कुमार से धोखाधड़ी करके अज्ञात साइबर ठगों द्वारा ठगी किये गये 1,10,000 रुपये उनके खाते में वापस कराये।
शिकायतकर्ता अरुन कुमार निवासी जलेसर रोड थाना उत्तर के खाते से 1,10,000 रू. धोखाधड़ी करके निकाल लिए गए थे। जिसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना में की गई। साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा तत्काल सम्बंधित नोडल अधिकारियों से पत्राचार एवं कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि 1,10,000 उनके खाते में वापस करा दी गयी। पीड़ित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं साइबर क्राइम पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी फोन कॉल के माध्यम से ई.श्रम कार्ड, शादी अनुदान, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं का झांसा देकर कोई लिंक ओपन करने की कहा जाये, पैसा मांगा जाये और खाते की गोपनीय जानकारी मांगी जाये तो गोपनीय जानकारी साझा न करें।