Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘स्‍वस्‍थ भारत सप्‍ताह’ का प्रारम्भ

‘स्‍वस्‍थ भारत सप्‍ताह’ का प्रारम्भ

वर्धाः जन सामना डेस्क। महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में भारत सरकार के ‘स्‍वस्‍थ भारत अभियान’ के तहत विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा ‘स्‍वस्‍थ भारत सप्‍ताह’ का प्रारंभ स्‍वस्‍थ भारत की शपथ लेकर किया गया।
शुक्रवार, 19 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे लीला विभाग में विवि के कुलपति डॉ. भीमराय मेत्री की अध्‍यक्षता में ऑनलाइन शपथ ली गयी। कुलपति डॉ. भीमराय मेत्री ने सभी को स्‍वस्‍थ भारत की शपथ दिलायी। प्रारंभ में कार्यक्रम के संयोजक दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. विपिन कुमार पाण्‍डेय ने स्‍वस्‍थ भारत सप्‍ताह की जानकारी दी। इस उपलक्ष्‍य में विश्‍वविद्यालय में आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों एवं उपक्रमों के बारे में भी उन्‍होंने अवगत कराया।
लीला विभाग के सभागार में शपथ गृहण के दौरान विश्‍वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. धरवेश कठेरिया, साहित्‍य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. रूपेश कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव विनोद वैद्य, जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे, सहायक संपादक डॉ. अमित कुमार विश्‍वास, लीला प्रभारी डॉ. अंजनी कुमार राय, डॉ. गिरीश चंद्र पाण्‍डेय, योग प्रशिक्षक नीतू सिंह, प्रीति खोडे, राजीव पाठक, उमाशंकर, प्रवीण खवशी, सौरभ पाण्‍डेय, हिरामणी भंडारी आदि उपस्थित थे। ऑनलाइन शपथ ग्रहण में विश्‍वविद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षकेतर अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्‍या में शामिल हुए।