मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। अयोध्या धाम के नव्य दिव्य प्रभु श्री राम मंदिर में जैसे ही प्रभु श्री राम लला के विग्रह से आंखों से पट्टी हटी उनके दिव्य भव्य अलौकिक रूप को देखते ही लाईव प्रसारण देख रहे रामभक्त खुशी से नाचते गाते हुए झूमने लगे। रामभक्तों ने शंखनाद कर, घंटे घड़ियाल, मजीरा, चिमटा और अन्य वाद्य यन्त्र बजाते हुए श्री राम के गगनभेदी उदघोष कर स्वागत किया।
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को महानगर में जगह जगह आतिशबाजी की गई और रामभभक्तों द्वारा जगह जगह भंडारे लगाकर हलुवा, पूड़ी सब्जी, मिष्ठान और फलों आदि का प्रसादी के रुप में वितरण किया गया। जगह जगह शोभायात्रा और वाहन रैली निकाली गई। मंदिरों में दीपदान किया गया, आराध्य की आरती उतारी गई और भजन संध्या का अयोजन किया गया। मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान, पूजन, हवन, सामूहिक आरती, भजन, राम संकीर्तन के आयोजन किए गए। सामूहिक दीपदान किया गया। जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित कर प्रसादी वितरण किया गया।
शहर के मुख्य चौराहों होलीगेट, क्वॉलिटी तिराहा, मसानी, सिविल लाइंस, घीया मंडी आदि प्रमुख स्थानों सहित जगह जगह आतिशबाजी कर रामभक्तों ने एक दूसरे के गले मिलकर श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी। मातृशक्ति ने मंदिरों में बधाई गीत गाए। जगह जगह मिष्ठान वितरण किया गया।