शिकोहाबाद : जन सामना संवाददाता।। नसीरपुर के गांव छटनपुर में समर के स्टार्टर में शॉट सर्किट हो जाने से घर में आग लग गई। जिससे मकान में रखा घरेलू सामान जल गया, वहीं मकान की छत में दरार आ गई। आग की सूचना पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंची,और उन्होंने आग पर काबू पाया। आग में घर में रखा हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया।
नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव छटनपुर में विजय पुत्र वीर सिंह के घर समर लगी है। सोमवार दोपहर समर के स्टार्टर में शॉर्ट सर्किट हो जाने से घर में आग लग गई। जिससे रसोई में रखा फ्रिज, बेड, सोफा, वाशिंग मशीन सहित घर में रखा अन्य सामान भी जल कर राख हो गया। आग से मकान की छत में भी दरार आ गई। आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने और ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। फायर स्टेशन प्रभारी बृजेश ने बताया कि दोपहर 2 बजे के करीब आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल ही दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया। उससे पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं थोड़ी बहुत सुलग रही आग पर फायर ब्रिगेड ने पूरी तरह से काबू पा लिया है। आग लगने के पीछे की वजह समर के स्टार्टर में शॉर्ट सर्किट बताया गया है।