♦ हादसे में लगभग 12 लोग हुए घायल, उपचार को सैंफई भेजा
शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह पौने सात बजे एक वॉल्बो बस अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिसमें बस चालक की मौत हो गई। जबकि 12 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और घायलों को सैंफई पीजीआई अस्पताल भेज दिया।
शनिवार सुबह साढ़े छह बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 67 माइलस्टोन पर बनारस से जयपुर जा रही बस को आगे जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार सात यात्री गंभीर रूप घायल हो गये। जबकि चालक की हादसे में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे नगला खंगर थानाध्यक्ष अंजीश कुमार ने बताया कि एक वोल्वो बस जो बनारस से जयपुर जा रही थी। जिसमें आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिससे सौरभ (45) निवासी रिवयापुरा बसेड़ी धौलपुर, सुभाष कुमार निवासी बिलंदपुर अंबरशर जयपुर, विनोद(27) निवासी बिलंदरपुर, अमित कुमार (24) निवासी विनय नगर झुंझुनूं, संतोष कुमार निवासी मोहब्बतपुर माला खेड़ा अलवर राजस्थान, योगेश कुमार निवासी अशोक नगर, मनीष निवासी लक्ष्मी नारायणपुरम जयपुर, सोनू निवासी सिंघोर कलन गोविंदगढ़ जयपुर, 30 अंबुज कुमार निवासी किशोहरी नंदगंज गाजीपुर उत्तरप्रदेश आदि शामिल हैं। वहीं गंभीर रूप से घायलों में चेतनराम पुत्र उमाराम निवासी नागौर राजस्थान, सूरज पुत्र प्रेमप्रकाश निवाासी सेंगरई हनुमानगढ़, संजीव मौर्य पुत्र शिवपूजन मौर्य निवासी बेहटा सहसपुर गाजीपुर हैं। जिन्हें सैंफई रेफर कर दिया गया। बस चालक धनपाल उर्फ धर्मपाल पुत्र अज्ञात निवासी बीकानेर राजस्थान की मृत्यु हो गयी। घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु व मृतक धनपाल को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।