Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान के प्रचार प्रसार के लिए तीन एलईडी वैन हुई रवाना

मतदान के प्रचार प्रसार के लिए तीन एलईडी वैन हुई रवाना

मथुरा: जन सामना संवाददाता। जनपद की तीन विधानसभाओं (मथुरा, मांट एवं बल्देव) में मतदाता जागरूकता तथा निर्वाचन से संबंधित प्रचार प्रसार के लिए एलईडी वैन (ईवीएम एंव वीवीपैट युक्त) भ्रमण करेंगी। इन एलईडी वैन के माध्यम से आमजनमानस निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निदान पा सकते है। एलईडी वैन के शुक्रवार को रवाना किया गया। मथुरा विधानसभा के राजा महेन्द्र प्रताप पब्लिक स्कूल केशीघाट वृन्दावन, पब्लिक जूनियर हाईस्कूल वृन्दावन, परशुराम सामुदायिक भवन गढेला बाग ब्रहमकुण्ड गोपेश्वर रोड वृन्दावन, नगर निगम बालिका इण्टर कालेज वृन्दावन, हजारीमल सोमानी नगर निगम इंटरकालेज वृन्दावन, प्राथमिक विद्यालय राजपुर गुरूकुल विश्व विद्यालय राजपुर गौरानगर, सत्यादेवी गर्ग सरस्वती विद्या मन्दिर कैलाश नगर वृन्दावन तथा प्राथमिक विद्यालय नौ बरामद राजपुर में एलईडी वैन प्रचार प्रसार के लिए जाएंगी। मांट विधानसभा में मांट विधानसभा में पंचायतघर शेरगढ, सरदारपटेल इंटर कालेज शेरगढ, खेलनवन इंटर कॅलेजशेरगढ, खुर्शी, पुनिया रूमाली, रान्हेरा, सैनवा, गोरा, गढी भीमा, नगला बाना, पीरपुर, ओवा, बाजीदपुर, गुलालपुर, धीमरी तथा बाबूगढ़ में एलईडी वैन प्रचार प्रसार के लिए जायेगी। वहीं बल्देव विधानसभा के गांव ईशापुर, तैयाबपुर, जमुनापार, सुखदेवपुर, गोपालपुर, रावल, काजी की नगरिया तथा नगला पोला भाग रावल में एलईडी वैन प्रचार प्रसार के लिए पहुंचेगी।