Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एमजी बालिका महाविद्यालय में लगाया स्वास्थ्य शिविर

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एमजी बालिका महाविद्यालय में लगाया स्वास्थ्य शिविर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर, दवा वितरित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आई.एम.ए. की सदस्य डा. पूनम अग्रवाल द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को अपनी दिनचर्या को नियमित करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि अच्छा पोषण युक्त नाश्ता करें। फास्ट फूड का परहेज करें। जिन छात्रों की जांच में हीमोग्लोबिन कम आया। उनको प्रोटीन युक्त आहार डाइट में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संध्या द्विवेदी ने छात्राओं को वर्तमान समय में स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के महत्व को समझाया। महाविद्यालय में छात्राओं के हीमोग्लोबिन, बीपी जांच की गई। साथ ही दवा का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रिया सिंह ने किया। इस दौरान डा प्रशांत, शैलेश, सपना, वर्षा यादव आदि मौजूद रहे।