सलोन, रायबरेली। शिक्षक संकुल सलोन देहात की मासिक बैठक सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय ककरहा सलोन में आयोजित हुई। बैठक का आरंभ डॉक्टर साधना शर्मा राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। नोडल शिक्षक एआरपी आशुतोष ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करना है। हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालयी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। शिक्षक संकुल जमुना प्रसाद ,रतीराम यादव ,गौरव शर्मा, अभिनव तिवारी ने विद्यालयी शिक्षा को बेहतर बनाने के टिप्स दिए। प्रभारी प्रधानाअध्यापिका ने टीएलएम के उपयोग पर शिक्षण कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक नवीन कुमार मिश्रा ने सभी आगंतुको का स्वागत किया। इस अवसर पर सुहैल अहमद, अनुराग श्रीवास्तव, मोहम्मद मारूफ सिद्दीकी, प्रमोद कुमार ,कृष्ण कुमार वैश्य ने अपने विचार साझा किए।
प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संकुल शिक्षक श्रवण कुमार यादव ने प्रिंट समृद्ध वातावरण करने हेतु अपने विद्यालय का उदाहरण देते हुए विचार साझा किया । समापन अवसर पर बोलते हुए मोहम्मद इस्माइल खान ने शिक्षा को और बेहतर बनाने के टिप्स देते हुए अभिभावकों के संपर्क बनने पर बल देते हुए लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आह्वान किया। संचालन कर रहे गौरव शर्मा ने नव वर्ष की पहली बैठक पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और बेहतर शिक्षण कार्य करने हेतु प्रेरित किया।