चन्दौली। जन सामना संवाददाता। धानापुर विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमादपुर में बुद्धवार की दोपहर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक आहूत की गयी । बैठक में संघ के जिला सयोजक विनोद सिंह सहित जिले के अन्य पदाधिकारी और ब्लाक के विभिन्न संकुल से आए दर्जनों अध्यापक भी इस बैठक में शामिल रहे । बैठक में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के धानापुर ब्लाक अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया । विदित हो कि जिला सयोजक विनोद सिंह के प्रस्ताव पर ब्लाक धानापुर के प्राथमिक विद्यालय अमादपुर के प्रधानाध्यापक शमशेर बहादुर सिंह को सर्वसम्मति से धानापुर का ब्लाक का ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। इस निर्णय का वहां उपस्थित सभी शिक्षकों ने सहर्ष इसको स्वीकार किया ,और इस निर्णय पर सभी ने एक स्वर से अपनी सहमति जताई। ब्लाक अध्यक्ष बनाये जाने पर शमशेर बहादुर सिंह ने जिला कमेटी सहित वहां उपस्थित सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करूँगा और शिक्षक समस्याओं के हर पहलू पर उनके साथ कदम से कदम मिला कर उनके साथ चलने का पूरा प्रयास करूंगा । शिक्षक हित ही हमारी सदैव प्राथमिकता रहेगी ।
इस दौरान रामइच्छा सिंह, वीरेंद्र मोहन सिंह, उपेंद्र बहादुर सिंह, सचितानन्द पाण्डेय, हरेंद्र सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, घनश्याम सिंह, राम सिंह गहरवार, नामवर दूबे, विजय बहादुर सिंह, इम्तियाज अहमद खान, अवधेश सिंह गुड्डू, संजय यादव, अशोक पाल, इरफान अली मंसूरी, ज्ञानचन्द्र, जैद अहमद खान, निठोहर सत्यार्थी, शमशेर सिंह, प्रदीप सिंह, सुजीत पाण्डेय, सतीश यादव, कमलेश यादव, रामाकांत सिंह, मंगलदेव शर्मा, मनीष यादव, अरविंद कुमार, मनीष सिंह, जयप्रकाश सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे । -D. N. Yadaw