मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा काशी ज्ञान व्यापी में हिंदू पक्ष की बहुत बड़ी जीत हुई है। काशी में माननीय न्यायालय द्वारा ज्ञान व्यापी परिसर में पूजा का अधिकार दे दिया गया है और मुलायम सिंह सरकार द्वारा जो लोहे की बैरिकेडिंग लगाई थी उसको भी हटाने का आदेश दे दिया गया है। सभी सनातनी हिंदुओं द्वारा मथुरा में मिठाई खिलाकर एक दूसरे को खुशी का इजहार किया गया।
कृष्ण जन्म भूमि मंदिर का केस लड़ रहे पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि भगवान की कृपा से अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर की लड़ाई न्यायालय के द्वारा हम जीत चुके हैं और अयोध्या में श्री राम का भव्य दिव्य मंदिर बन चुका है। श्री राम लला विराजमान हो चुके हैं, उसी प्रकार काशी में भी माननीय न्यायालय द्वारा सर्वे का आर्डर दिया गया था, पुरातत्व विभाग के अधिकारियों द्वारा हुये सर्वे के दौरान हिंदू मंदिर के साक्ष्य मिले। सबूतों के आधार पर माननीय न्यायालय ने वहां पर पूजा का अधिकार दे दिया है। आज सभी सनातन हिंदू बहुत खुश हो रहे हैं, हमको बहुत बड़ी उम्मीद है, इसी प्रकार मथुरा में भी माननीय न्यायालय के द्वारा सर्वे होगा और सर्वे में ईदगाह मस्जिद के नीचे जो साक्ष्य छुपे हुए हैं, उनका भी पुरातत्व विभाग के अधिकारी खोज करके, रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में जमा करेंगे। तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा क्योंकि मुगल शासको द्वारा अयोध्या, मथुरा, काशी में अवैध कब्जा करके हमारे हिंदू मंदिरों को तोड़ा गया था और तोड़कर के बावरी बनाई, ज्ञान व्यापी बनाई ,और ईदगाह बनाई। संपूर्ण विश्व जानता है कि मुगल शासको द्वारा हमारे मंदिरों पर अवैध कब्जा किया गया था, अब हमको बहुत बड़ी उम्मीद जगी है कि मथुरा में भी सर्वे होगा और बहुत जल्दी पुरातत्व विभाग के अधिकारियों द्वारा सर्वे में जो साक्ष्य उपलब्ध कराए जाएंगे जिन साक्ष्यों की खोज की जाएगी। उनकी रिपोर्ट बनाकर यदि न्यायालय में जमा हो जाएगी तो न्यायालय को फैसला देने में आसानी होगी। अब सभी सनातनी हिंदुओं को मथुरा के लिए भी बहुत बड़ी उम्मीद जग गई है, अब बहुत जल्दी ही अयोध्या की तरह काशी और मथुरा में भी भगवान शिव और भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा।