लखनऊ। अमीनाबाद स्थित महिला महाविद्यालय के तत्त्वावधान में नक्षत्र फाउण्डेशन द्वारा “विषय की अवधारणात्मक समझ: नई शिक्षा नीति के विशेष संदर्भ में” विषयक शैक्षिक दक्षता वृद्धि व्याख्यानमाला की चौदहवीं प्रस्तुति का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें वक्ता के रूप में ’डॉ शान ए फातिमा’, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, अभियांत्रिकी एवं तकनीति संकाय ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं डा ममता शुक्ला, एसोसिएट प्रोफेसर, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम अवसर पर महिला महाविद्यालय की प्राचार्या निशा गुप्ता एवं मुख्य अतिथि डॉ कविता श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त, राज्य कर मुख्यालय ने भी उक्त विषय पर विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संयोजन डॉ ऋचा आर्या, रेखा झा, डॉ रेखा यादव एवं कुसुम यादव द्वारा किया गया।
व्याख्यानमाला में महाविद्यालय में पढ़ रहे बच्चों द्वारा भारी संख्या में न केवल प्रतिभाग किया गया अपितु बच्चों ने वक्ताओं से प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ नक्षत्र फाउण्डेशन संस्था से नेहा शुक्ला, डॉ उदय प्रताप सिंह एवं मीनल अग्रवाल उपस्थित रहे। -JS DESK.