Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलवामा हमले के शहीदों को एनसीसी के कैडेट्स ने दी श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले के शहीदों को एनसीसी के कैडेट्स ने दी श्रद्धांजलि

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। एफएस विश्वविद्यालय में पुलवामा में हुये हमले को लेकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। एनसीसी प्रभारी रितुराज सिंह चौहान ने बताया कि विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के विद्यार्थियों ने अपने वायें हाथ में काले रंग का फीता बांधकर इसको ब्लैक डे के रुप में मनाया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.दिलीप यादव ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में 40 जवान शहीद हुये थे। वो दिन भारत के लिये बहुत दुर्भाग्य पूर्ण था। मै उन सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. योगेश यादव, डॉ.राहुल यादव, डॉ. नितिन यादव, कुलपति डॉ. संजीव भारद्वाज तथा महानिदेशक डॉ. अभिनव श्रीवास्तव के अलावा विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।