फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मंगलवार शाम को हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने सिरसागंज के गांव जायमई में हुई हत्याकांड को गंभीरता से लिए और सिरसागंज प्रभारी निरीक्षक को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। पुलिस जब चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी मुखिबर ने सूचना दी कि जायमई में हुई हत्या का मुख्य आरोपी संदीप उर्फ प्रभाकर निवासी जायमई कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी का पीछा किया। सूरजपुर दुगमई नहर पुल के पास आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने खुद को बचाते हुए जबाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदयवीर मलिक, क्राइम इंस्पेक्टर रवि सैंगर, एसआई त्रिमोहन, एएसआई रामनारायण व एसआई भैया लाल आदि मौजूद रहे।