Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्यूववैल ऑपरेटर और कोल्ड के मुनीम का बेटा बनेगा इंजीनियर

ट्यूववैल ऑपरेटर और कोल्ड के मुनीम का बेटा बनेगा इंजीनियर

♦ जेईई मेन्स में सिरसागंज पब्लिक स्कूल के दो छात्रों को मिली सफलता
शिकोहाबाद: जन सामना संवाददाता। ट्यूवबैल ऑपरेटर के बेटा सहित दो छात्रों ने जेईई मेन्स में सफलता प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है। दोनों छात्रों को इंजीनियर बनने पर लोगों ने बधाई दीं।
सिरसागंज पब्लिक स्कूल में इंटर के छात्र हैं। दोनों ने जेईई मेन्स की परीक्षा दी थी। जिसमें दोने ने 95 प्रतिशत अंक से अधिक प्राप्त कर स्कूल, परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है। अरुण कुमार पुत्र मनोहर सिंह एक ट्यूवबैल ऑपरेटर हैं। जबकि उसकी मां निशा देवी गृहणी हैं। धातरी निवासी अरुण सिरसागंज पब्लिक स्कूल से इंटर कर रहा है जबकि दूसरा छात्र नगला गुलाल निवासी प्रतीक कुमार के पिता हरेंद्र कुमार एक प्राइवेट कोल्ड स्टोरेज में मुनीम हैं। दोनों छात्रों ने अपनी मेहनत, लगन और स्कूल के अध्यापकों की मदद से जेईई मेन्स में सफलता हासिल कर अपना और परिवार का नाम रोशन किया है। दोनों छात्रों को उनके परिवार के अलावा विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मीचंद्र यादव और प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए दोनों बच्चों को मिष्ठान खिला कर उनका सम्मान किया। एक साथ दो बच्चों के विद्यालय से इंजीनियर की परीक्षा में सफलता मिलने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।