फिरोजाबाद। बसंत पंचमी के अवसर पर फिरोजाबाद स्कूल आफ नर्सिंग मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सिंग स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ फिरोजाबाद स्कूल आफ नर्सिंग के प्रबंधक डॉ. सुरेश चंद्र दक्ष व डायरेक्टर डॉ. यशवर्धन दक्ष ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूल प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सिग स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगोली के माध्यम मां सरस्वती की कलाकृति बनाकर बंसोत्सव मनाया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मां सरस्वती की कलाकृति को बनाकर जी.एन.एम द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार पुलवामा हमले की कला..ति को बनाकर बी.एस.सी. चतुर्थ सेमेस्टर ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार मां सरस्वती के यंत्र वीणा को बनाकर ए.एन.एम. प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलाम जिलानी, रामनारायण त्यागी, प्रशांत चाहर, शिव कुमार, अखंड प्रताप, डॉ विशाल, डॉ अरुणा, रचना शर्मा, राधा यादव, सुमैया, तनु गुप्ता, नेहा पाल, विष्णु शर्मा, अंजलि, खुशब, आनंद, सुहानी, राजा, ललितेश, कुंती, सीमा, रेखा एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।