फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद मे मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले गिरोह के तीन सदस्यो को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। तीनो के पास से पकडी गई अफीम की अन्र्तराष्ट्रीय कीमत एक करोड रूपया बताई गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह के निर्देशन मे क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी नीरज कुमार मिश्रा, सर्विलान्स प्रभारी शैलेन्द्र कुमार, थाना रामगढ प्रभारी प्रवीन्द्र कुमार को सूचना मिली की जिले मे मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्य मोटर साईकिल पर सवार हो कर सांती रोड पर जा रहे है। पुलिस टीम ने सांती रोड बबलू ईट भटटा के पास से अपाचे बाइक पर सवार तीन लोगो को पकंड लिया। जामा तलाशी के दौरान तीनों के पास से तीन किलोग्राम अफीम जिसकी कीमत लगभग एक करोड रूपए बताई जा रही है। बरामद की गई वहीं आरोपियों के पास से छुरी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये गिरोह के तीन सदस्यो मे अकबर पुत्र ख्वाजा बंजारा, निवासी गाव सतानु थाना अलापुर जिला बदांयु, अली असरफ पुत्र अली हसन, केसर अली पुत्र इकराम अली निवसीगण गाव पितौरा थाना कायमगंज जपनद फरूर्खाबाद है। तीनो तस्कर नगर मे हाजी डीसी मौहल्ला हुसैनी, इखालाक मुन्ना हाजीपुरा, बाबू धुने वाली तकिया, पाली नुर नगर जाबिर नाई गालिब नगर, सूफी हसन कादरी नई बस्ती को अफीम की बिक्री करते थे। एसएसपी ने पुलिस टीम को पाच हजार रूपये से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।