फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। उड़ीसा से तस्करी कर एटा ले जाए जा रहे 170 किलो गांजे के साथ जसराना पुलिस और एसओजी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गांजे की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 80 लाख रुपये है। आरोपी इस गांजे को लोकसभा चुनाव से पहले खपाने की तैयारी में थे।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक लाल कैंटर टाटा जिसका नम्बर यूपी 82 एटी 7543 है, जिसमें अवैध गांजे की एक बडी खेप जसराना से मुस्तफाबाद होकर जलेसर एटा की ओर जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुस्तफाबाद रोड़ पर नगला रामा चौराहे पर घेराबंदी करते हुए एक लाल कैंटर टाटा की तलाशी ली गयी तो गाडी में टूटे हुई कांच की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाए जा रहे अवैध गांजा जिसका वजन 170.806 किग्रा सहित दो आरोपियों सुनील कुमार यादव पुत्र सूरज पाल, बसंत कुमार पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासीगण ग्राम नगवाई थाना जलेसर जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा से तस्करी कर गांजा लेकर आए हैं और इसे एटा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव से पहले खपाने की तैयारी में थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस को भ्रमित करने के लिये गाँजे को काँच की बोरियों (टूटा हुआ स्क्रैप) में छिपाकर ले जा रहे थे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि यह लोग 1500 से दो हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदकर लाते हैं और उसे बाजार में 15 से 20 हजार रुपये प्रति किलो में बेचते हैं। तस्कर सुनील पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है।