फिरोजाबाद: संवाददाता। ताज विज्ञान महोत्सव का आयोजन क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, आगरा के संयोजन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में 18 से 27 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें फिरोजाबाद जनपद के बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि ताज महोत्सव 2024 के वृहद एवं खूबसूरत स्टॉल्स पर निदेशक एवं अन्य अतिथियों द्वारा महोत्सव में लगी विज्ञान, तकनीकी, नव प्रवर्तन, इत्यादि स्टॉल्स का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में जनपद फिरोजाबाद के बाल वैज्ञानिक डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज के समन्यवक अनुराग दुबे के साथ विद्यार्थी पावनी जैन, यश सिकरवार, आदित्य यादव, रुद्राक्षी शुक्ला, भूमि जादौन, पायल जादौन, खुशी सिंह, समर प्रताप एवं एमङी जैन इंटर कॉलेज के ईशू कुमार एवं वर्षा ने अपने विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन निदेशक, निर्णायक मंडल एवं अन्य अतिथियों के समक्ष किया। जिसकी निदेशक डॉ डी के श्रीवास्तव एवं अन्य अतिथियों द्वारा सराहना की गई।