»जनपद में संचालित परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराने के दिए निर्देश दिए
»स्मार्ट रोड की धीमी गति पर नाराजगी की प्रकट, ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा जनपद प्रभारी अजीत पाल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यो की जमीनी हकीकत जानी। प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जनपद में संचालित परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री अजीत पाल ने बैठक में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराए जा रहें विकास कार्याें की समीक्षा। उन्होंने स्टेशन रोड को स्मार्ट रोड बनाने धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार को आर्थिक जुर्माने के साथ-साथ ब्लैक लिस्टेड करने के भी निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा ने बताया कि जनपद में हस्ताक्षरित एमओयू में 2500 करोड़ के एमओयू धरातल पर हैं। उन्होने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में जनपद डी श्रेणी से ए श्रेणी में आ गया है। सदर विधायक के विशेष सहयोग से बडी संख्या में लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनबाए गए है। विधायक मनीष असीषा ने जनपद में इम्पेन्लड 23 अस्पतालों में हेल्प डेस्क सक्रिय करने एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण करने का आग्रह किया। वहीं श्रम विभाग के लम्बे समय से बंद चल रहे पोर्टल चालू कराने का आग्रह किया। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गरीब व कमजोर उपभोक्ताओं को चैकिंग के दौरान परेशान करते है और बाद में अनाधि..त लोगों के माध्यम से समझौता करते है। इस पर मंत्री ने एसई विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी गरीब व कमजोर को परेशान न किया जाए। बडे विद्युत चोरों को बख्शा नही जाए। उन्होने विद्युत विभाग के चल रहे क्षमता वृद्धि व अन्य विद्युत कार्याें को 70 प्रतिशत पूर्ण करने को निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था ठीक है। प्रभारी मंत्री ने कहा सभी अधिकारियों से कहा कि जनता के कार्य प्राथमिकता पर किए जाए। जनप्रतिनिधियों को सम्मान देते हुए उनकी बातों को सुनें, जिस पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। बैठक में सासंद डॉ चन्द्रसैन जादौन, नगर विधायक मनीष असीजा, टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, मेयर कामिनी राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, मुुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, डीएफओ विकास नायक, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीएसटीओ एमपी सिंह व एकेदीक्षित सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।