Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एफएस विश्वाविद्यालय में हुआ अतिथि व्याख्यान

एफएस विश्वाविद्यालय में हुआ अतिथि व्याख्यान

शिकोहाबाद। एफएस विश्वाविद्यालय के विधि विभाग में व्याख्यान माला का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित हॉल में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता एडवोकेट अब्दुल सलाम अधिवक्ता जिला न्यायालय के द्वारा दिया गया। जिसमें उन्होंने विधि के छात्र-छात्राओं को लॉ की बारीकियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। एडवोकेट अब्दुल सलाम ने व्याख्यान में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कानून के बारे में जानकारी होनी चाहिये। हाल ही में हुऐ भारतीय दण्ड सहिंता भारतीय साक्ष्य अधिनियम तथा दण्ड प्रक्रिया सहिंता में केन्द्र सरकार द्वारा किये जाने वाले संशोधनों के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ संजीव भारद्वाज, महानिदेशक डॉ. अभिनव श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. योगेश यादव, कुलपति प्रो डॉ संजीव भारद्वाज, महानिदेशक डॉ.अभिनव श्रीवास्तव ने आये हुये अतिथि को फूल गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ.योगेश यादव, डॉ. राहुल यादव, डॉ. नितिन यादव एंव विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।