Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास और अंडरपास का वर्चुअल शुभारंभ कल

रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास और अंडरपास का वर्चुअल शुभारंभ कल

शिकोहाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास एवं अंडरपास का वर्चुअल शुभारंभ सोमवार को करेंगे। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रेलवे स्टेशन पर एलईडी लगाई जाएगी। जिसके माध्यम से लोग पीएम मोदी का संबोधन सुन सकेंगे।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन को पुर्नविकसित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रेल यात्रियों को एसी विश्राम गृह, पिंक टॉयलेट, स्वचालित सीढ़ियों आदि की सुविधाएं भी मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन प्रांगण में ही एलईडी लगाकर पीएम मोदी का संबोधन सुना जाएगा। वह वर्चुअल शुभारंभ करते हुए अंडरपास को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।