महराजगंज, रायबरेली। फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मुहर लगाकर कूटरचित प्रमाण पत्र जारी करने तथा कूटरचित दस्तावेज न्यायालय में लगाए जाने के संबंध में पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज किया। दीपू पासी पुत्र गिरधारी निवासी ग्राम खेरवा ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि विपक्षी महेंद्र सिंह पुत्र रामबालक सिंह निवासी डेपारमऊ द्वारा कूट रचित ढंग से ग्राम प्रधान मुरैनी के फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मुहर लगाकर कूटरचित प्रमाण पत्र जारी कर लिया था और फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मुहर लगे कूटरचित प्रमाण पत्र जारी करके उसके दस्तावेज न्यायालय में लगाए, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। आखिरकार अब इसमें मामले की जांच करने के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू की।