फिरोजाबाद। मिलावटखोर खाद्य पदार्थो मेें मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे है। दिसम्बर व जनवरी में भरे गए कई खाद्य पदार्थो के सैंपल में दो असुरक्षित निकले हैं, जिसमें 14 खाद्य पदार्थ मानक की कसौटी पर खरे नहीं उतरे। अब खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन द्वारा मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने की तैयार कर रहा है। सहायक आयुक्त डॉ सुधीर सिंह के निर्देशन में दिसम्बर व जनवरी में भरे गए सैंपल की रिपोर्ट आई है। जिसमें 16 सैंपल फेल निकले है। इनमें दो तो असुरक्षित है। यह लोगों की सेहत के लिए नुकसानदायक है। 20 जनवरी को शिकोहाबाद निवासी अंशुल कुमार के यहॉ से मस्टर्ड ऑयल का सैंपल विभाग ने भरा था, यह अनसेफ एवं अधोमानक निकला है। वहीं 23 दिसम्बर को विकल उदित जैन की दुकान से भरा गया सुपारी सैंपल भी मिसब्रांडेड एवं अनसेफ है। जॉच रिपोर्ट के आधार पर यह दोनो ही वस्तुऐं सेहत के लिए हानिकारक है। वहीं जाहेश कुमार शिकोहाबाद से भरा मस्टर्ड ऑयल एवं सुहाग नगर में आदित्य वर्मा से लिया गया पनीर का सैंपल अधोमानक निकला है। जलेसर की बजरंग डेरी से आने वाले दूध का सैंपल 23 नवंबर को भरा था, जो मानको पर खरा नहीं उतरा है। वहीं मनोज कुशवाह से भरे गिए मिक्स दूध का सैंपल भी अधोमानक निकला है। रसूलपुर के शहनवाज से यहां से भरा टोस्ट का सैंपल तथा बृजेश कुमार से भरे गए हल्डी पाउडर का सैंपल भी अधोमानक निकला है। शोभित गुप्ता शिकोहाबाद से भरा पनीर, नीतेश मिश्रा अरांव के यहा से भरे गए दूध, महावीर नगर के रमेश चंद्र के यहां से भरे गए भैंस के दूध का सैंपल भी अधोमानक निकला है। मटसैना योगेन्द्र सिंह के यहां से भरे गए गाय के दूध, शिकोहाबाद के नरेन्द्र कुमार तथा मोहम्मदपुर के रंजीत के यहां से भरे गए मिक्स दूध का सैंपल भी अधोमानक निकला है।